भोपाल. कोरोना के चलते मध्यप्रदेश में लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) की तारीख बढ़ाई जा रही है। लेकिन स्टूडेंट्स के लिए नया साल कुछ बेहतर हो सकता है, क्योंकि इस साल प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) की 10 महत्वपूर्ण परीक्षाएं होने वाली है। इसकी शुरूआत जनवरी में पुलिस भर्ती के साथ होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके आसार इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि नवंबर और दिसंबर में बोर्ड ने एक दर्जन से ज्यादा पेंडिंग परीक्षाओं का आयोजन किया है।
4 हजार पदों पर पुलिस भर्ती
साल 2020 में पुलिस कांस्टेबल के 4 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी। लेकिन फिर इसकी डेट बढ़ा दी गई थी। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2020 (Police Constable Recruitment Exam-2020) का आयोजन 8 जनवरी से शुरू हो रहा है। इनमें जीडी कांस्टेबल के 3862 पद, पुलिस रेडियो कांस्टेबल के 138 पद हैं। इस परीक्षा के लिए 12 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है। यानी हर सीट के 3 हजार दावेदार मैदान में हैं।
ये परीक्षाएं होंगी
- 8 जनवरी से पुलिस भर्ती परीक्षा-2020 शुरू होगी
5 मार्च से शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू होगी
अप्रैल में समूह-2 व उपसमूह 1 के तहत ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी पद की परीक्षा होगी।
समूह-4 सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटॉपिस्ट, स्टेनोग्राफर, डेटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए अप्रैल में होगी।
समूह 3 उपयंत्री भर्ती परीक्षा अप्रैल में होगी।
समूह 1 व उपसमूह 1 के तहत जिला प्रबंधक कृषि व अन्य पद की भर्ती परीक्षा अप्रैल-मई में होगी।
समूह 2 व उपसमूह 2 में कनिष्ठ लेखा अधिकारी भर्ती परीक्षा मई में होगी।
समूह 1 व उपसमूह 3 की हाउस कीपर, साइकेट्रिक, सोशल वर्कर व अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा मई में होगी
कौशल विकास संचालनालय के तहत प्रशिक्षण अधिकारी के पद की परीक्षा भी मई में ही होगी।
समूह 2 उप समूह 3 के सहायक लोक विश्लेषक, रसायनज्ञ 2 व अन्य पद के लिए परीक्षा मई में होगी।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
https://bit.ly/thesootrapp
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube